Aaj Samaj (आज समाज),Accused Selling Illicit Liquor In Car Arrested,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना चांदनी बाग पुलिस टीम ने बलजीत नगर में कार में अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 96 बोतल अवैध देसी शराब व 24 बोतल बीयर बरामद की गई। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना चांदनी बाग पुलिस की एक टीम शुक्रवार को गश्त के दौरान सनौली रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की बलजीत नगर में एक युवक खाली प्लाट में स्वीफट कार खड़ी कर अवैध रूप से शराब बेच रहा है।
आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो युवक पुलिस टीम को देखकर कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मौके पर ही युवक को काबू कर कार की तलाशी ली तो 8 पेट्टी अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा व दो पेट्टी बीयर बरामद हुई। बरामद शराब का लाईसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान प्रदीप पुत्र इंद्रसिंह निवासी बलजीत नगर के रूप में बताई। इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने कार व बरामद अवैध शराब व बीयर को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी प्रदीप के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
- PM Modi On Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक का संसद के दोनों सदनों में पारित होना ‘नए भारत’ का प्रमाण
- Special Parliament Session Update: महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास, संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
- Canada Visa Services: भारत ने कनाडा से भारत आने वाले कनाडा नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड किया