Accused Of threatening To Kill Arrested : जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार – वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद

0
204

Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत :  थाना चांदनी बाग पुलिस ने जान से मारने की धमकी देने के मामले में नामजद आरोपी सन्नी निवासी भैसवान खुर्द सोनीपत को सेक्टर 25 अग्रसैन चौक के पास से गिरफ्तार किया। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना चांदनी बाग में हर्ष पुत्र जगबीर निवासी निम्बरी ने शिकायत देकर बताया था कि 8 अक्तूबर की रात वह घर पर सो रहा था। देर रात करीब 11 बजे उसके मोबाइल फोन पर सन्नी निवासी भैसवान सोनीपत का फोन आया। सन्नी गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था। सन्नी उसकी रिश्तेदारी में है। शिकायत पर आरोपी सन्नी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपी को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए थे। इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पुलिस ने जांच करते हुए बुधवार को आरोपी सन्नी को सेक्टर 25 में अग्रैसन चौक के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ करने के साथ ही आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर आरोपी सन्नी को न्यायालय में पेश किया जहा से उसकी बेल हो गई।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 9 November 2023 : कर्क राशि वालों के लिए आज का दिन रहेगा प्रेम और परिवार के मामले में सकारात्मक

यह भी पढ़ें : Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।