प्रवीण वालिया, करनाल,10 मार्च :
इस मामले के संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना सदर निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले में नामजद आरोपी अंकित उर्फ अमित पुत्र राजपाल वासी गांव शिरसली जिला बागपत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नशे की हालत में आरोपी महिला के घर में घुसा था
आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी कल दिनांक 8 मार्च को दोपहर के समय नशे की हालत में उक्त महिला के घर में घुसा था और महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। इसी प्रयास में उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। उसी समय आरोपी को परिजनों ने मौके पर ही दबोच लिया था।
इस वारदात के संबंध में 8 मार्च को मृतक महिला के पति धर्मपाल ने थाना सदर में शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि कल दोपहर के समय वह अपनी पत्नी निर्मला देवी के साथ खाना खाकर, अपने पशुओं को चारा डालने के लिए गया था। उसके कुछ ही देर बाद उसे उसकी पत्नी की आवाज आई तो वह दौड़ कर वापिस आया, तो उसने देखा कि अमित नाम का लड़का उसकी पत्नी का गला दबा रहा था। जिसको उसने मौके पर ही काबू कर लिया और पुलिस टीम के हवाले कर दिया। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी व मामले का खुलासा किया जाएगा।
यह भी पढ़ें :महेंद्रगढ़ में बड़ी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया होली पर्व
यह भी पढ़ें :होली के अवसर पर शरारती तत्वों पर रहेगी विशेष निगरानी- पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया
Connect With Us: Twitter Facebook