Battery Theft Case : पंचायती लाइट की बैटरी चुराने का आरोपित गिरफ्तार, नकदी बरामद

0
148
पंचायती लाइट की बैटरी चुराने का आरोपित गिरफ्तार, नकदी बरामद
पंचायती लाइट की बैटरी चुराने का आरोपित गिरफ्तार, नकदी बरामद

Aaj Samaj (आज समाज), Battery Theft Case,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : पुलिस ने चोरी की मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पंचायती लाइट की बैटरी चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपित सतीश वासी चेलावास को गिरफ्तार किया, जिससे पूछताछ में पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाईक और नकदी बरामद की है। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित नशे का आदी है और उसपर पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत एक मामला दर्ज है। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

ग्राम चेलावास के सरपंच विकास कुमार ने थाना शहर कनीना में बैटरी चोरी की शिकायत दर्ज कराई, उसने बताया कि राजेश के मकान के पास पचायंत की लाईट लगी हुई थी जो दिनांक 4 दिसंबर की रात को पंचायती लाइट की बैटरी चोरी हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए बैटरी चोरी करने वाले आरोपित को पकड़ने के पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज चैक की गई। सीसीटीवी फुटेज और खुफिया तंत्र की मदद से आरोपित का पता लगाकर उसे पकड़ लिया। जिससे पूछताछ में नकदी बरामद हुई।

यह भी पढ़ें  : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य