Aaj Samaj (आज समाज), Accused of Stealing Mobile From Shop Arrested, पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने रेलवे रोड पर इंटीरियर की दुकान से मोबाइल चोरी करने के आरोपी को सब्जी मंडी से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान नितिन निवासी कवि के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया की उनकी टीम को शुक्रवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक नई सब्जी मंडी में मोबाइल फोन बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दंबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान नितिन उर्फ शक्ति पुत्र बिजेंद्र निवासी गांव कवि के रूप में बताई।

 

मोबाइल बारे पूछताछ करने पर आरोपी ने उक्त मोबाइल 17 नवम्बर को दिन के समय रेलवे रोड पर एक दुकान से चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना शहर में सतीश भारद्वाज निवासी गीता कालोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी नितिन ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने दुकान से मोबाइल चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। शुक्रवार को आरोपी चोरीशुदा मोबाइल को बेचने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को शनिवार को माननीय न्यायालय मे पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

 

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Sankalp Yatra : भाजपा नेताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत

यह भी पढ़ें  : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook