झुग्गियों से चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

0
248
Accused of stealing from slums arrested

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

महेंद्रगढ़ के नांगल सिरोही में झुग्गियों से चांदी का सामान, नकदी और मोबाइल चोरी के मामले में सीआईए महेंद्रगढ़ और थाना सदर महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान सुरेश वासी दौसा थाना दौसा राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपित को नांगल चौधरी में राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी का फोन बरामद किया है। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित ने राजस्थान क्षेत्र से फोन खरीदने बारे बताया। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ कर न्यायालय में पेश किया, अदालत द्वारा आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

चोरों ने झुग्गी को पीछे से काटकर दिया वारदात को अंजाम

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरवन वासी कादमा हाल नांगल सिरोही पेट्रोल पंप के पास ने बताया कि वह अपनी झुग्गियों में सो रहे थे, रात के समय में अज्ञात चोरों ने पीछे से झुग्गी को काटकर चांदी का सामान, मोबाइल और नकदी चोरी कर ली। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी का फोन प्रयोग करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तकनीक की सहायता से आरोपित का पता लगाया और उसे चोरी के मोबाइल सहित पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित चोरी का फोन खरीदकर प्रयोग कर रहा था। आरोपित से पूछताछ कर आज न्यायालय में पेश किया गया। मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है।