Aaj Samaj (आज समाज),Accused Of Stealing From House Arrested,पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने साई बाबा चौक घर में चोरी करने वाले आरोपी को अनाज मंडी कट से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राहुल निवासी उझा हाल साई कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक अनाज मंडी कट पर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर दंबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राहुल पुत्र माखन लाल निवासी उझा हाल साई कॉलोनी के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने करीब 20 दिन पहले साई बाबा चौक के पास एक मकान से गैस सिलेंडर, इनवर्टर व बर्तन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में रोहित निवासी साई बाबा चौक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
थाना चांदनी बाग में साई बाबा चौक निवासी रोहित पुत्र भगवान दास निवासी ने शिकायत देकर बताया था कि 2 अक्तूबर को वह मकान पर ताला लगाकर गुरूग्राम वाले मकान में चले गए थे। 3 नवम्बर को वापिस आकर देखा एक गैस सिलेंडर, इनवर्टर, फ्रिज का कम्प्रेशर व रसोई के बर्तन नही मिले। अज्ञात चोर घर में घुसकर उक्त सामान चोरी कर ले गए। रोहित की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी राहुल ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने चोरीशुदा सामान राह चलते अज्ञात युवक को 4 हजार रूपए में बेचकर आधे पैसे खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी राहुल के कब्जे से बचे 2 हजार रूपए बरामद कर रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।