Aaj Samaj (आज समाज),Accused Of Snatching Was Arrested, पानीपत : पानीपत संजय चौक के पास युवक से मोबाइल फोन व बैग झपटने की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के एक आरोपी को सीआईए टू पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम जाटल रोड पर सत्संग भवन के पास से काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान शमशेर निवासी सौंधापुर के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर झपटमारी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने अपने दो अन्य साथी आरोपियों ने मिलकर मोबाइल फोन व बैग झपटने की उक्त वारदात को अंजाम दिया।
एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया
इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि वारदात में संलिप्त फरार इसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगाने व झपटा गया मोबाइल फोन व लकड़ी काटने का कटर बरामद करने के लिए शनिवार को पुलिस ने आरोपी शमशेर को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना शहर में उमेश निवासी कासगंज यूपी ने शिकायत देकर बताया था कि वह 10 सितम्बर को कासगंज से पानीपत आया था। सुबह करीब 6 बजे वह संजय चौक पर बस से उतर कर पालीवाल हाउस के पास बैठ गया। तभी तीन अज्ञात युवक आए और उससे मोबाइल फोन व बैग छीनकर ले गए। बैग में लकड़ी काटने की मशीन थी। शिकायत पर थाना शहर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।