Accused Of Snatching Mobile Arrested : मोबाईल छीनने के आरोपी काबू 

0
204
Accused Of Snatching Mobile Arrested
पुलिस गिरफ्त में आरोपी विक्की व रिजवान। 
Aaj Samaj (आज समाज),Accused Of Snatching Mobile Arrested, पानीपत: मोबाईल छीनने के 2 आरोपियों को काबू किया व छीना हुआ मोबाइल बरामद किया। आरोपियों की पहचान विक्की पुत्र धर्मपाल निवासी मनमोहन नगर पानीपत व रिजवान पुत्र मोहम्मद बिलाल निवासी मनमोहन नगर पानीपत के रूप में हुई आरोपियों के गिरफ्तार करके जेल में भेजा गया है। थाना प्रभारी किला इन्स्पेक्टर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 जुलाई को शिकायतकर्ता लक्ष्मी पुत्री रोहित कुमार डाबर कॉलोनी पानीपत ने शिकायत देकर बताया कि 10 जुलाई को करीब 10.30 बजे सुबह वो अपने घर से पैदल-2 अपने ऑफिस में जा रही थी, जब वो हिमालयन पब्लिक स्कुल कुटानी रोड़ पानीपत पहुँची तो पीछे से दो लड़के मोटरसाइकिल पर आए जिन्होंने उसके हाथ से उसका मोबाइल मार्का वीवो 1817 रंग नीला काला को छीन लिया।

नशे की लत को पूरा करने के लिए छीना मोबाइल 

मोबाइल मे जिओ कंपनी का सिम डला हुआ है। उनमें से एक लड़का दूसरे लड़के को कह रहा था कि रिजवान जल्दी भाग ले नहीं तो पकड़े जाएंगे, जिनकी मोटरसाइकिल सुपर सप्लेंडर है और मोटरसाइकिल का रंग काला है। मोटरसाइकिल पर नम्बर प्लेट पर नंबर नहीं है मेरे है। दोनों लड़के मोबाईल छीनकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौका से भाग गए। शिकायत पर मुकदमा थाना किला पानीपत में दर्ज गया था। इन्स्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि त्वरित कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना पर वीर भवन चौक पानीपत से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि हम नशा करने के आदी है। उन्हें नशा करने की तलब लगी हुई थी और पास पैसे नहीं थे तो नशे की लत को पूरा करने के लिए उन्होंने हिमालयन स्कुल के पास से एक राह चलती लडकी से मोबाइल छीन लिया था।