आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
राष्ट्रीय राजधानी में स्वतंत्रता दिवस को लेकर पुलिस पूरी चौकसी बरत रही है। दिल्ली पुलिस हर संदिग्ध व्यक्ति पर पूरी नजर रख रही है। इसी के चलते कई अपराधी पुलिस गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी के चलते स्पेशल स्टाफ ने एक संदिग्ध को जब पूछताछ के लिए रुकने के लिए कहा तो उसने पुलिस कर्मियों पर पिस्तौल तान ली और किसी भी अंजाम को भुगतने की धमकी दी। इसपर पुलिस कर्मियों ने होशियारी दिखाते उसे इस काबू कर लिया। जब उससे पूछताछ की तो वह बड़ा हथियार तस्कर निकला। हथियार तस्करी के इस आरोपी को पुलिस ने घुम्मनहेड़ा इलाके से गिरफ्तार किया है। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि व मध्य प्रदेश से हथियारों की खेप लेकर आया था। पूछताछ में उसने बताया कि वह पुलिस व लोगों को चकमा देने के लिए गुब्बारा बेचने का कार्य करता था। इसी की आड़ में वह हथियारों की तस्करी करता था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 20 पिस्टल, चार कारतूस बरामद किए हैं। जिला पुलिस उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने बताया कि आरोपी की पहचान गांव चौकी बांगर (नंगला उटावड), कोसी कलां, मथुरा यूपी निवासी मुफीद (27) के रूप में हुई है।