यमुनानगर: जमीन विवाद में गोली मारने का आरोपी रिमांड पर

0
311

प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर:
बिलासपुर में अस्तबली पीर के पास दो भाईयों पर गोली चलाने के आरोपी मुलाना के गांव धनौरा निवासी नीरज उर्फ गांधी को प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है । सीआईए वन की टीम आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है । आरोपी गांधी पर पहले भी कई केस हैं । वह मोनू राणा गैंग से संबंध रखता है । बता दें पंचकूला के सेक्टर-12 निवासी संदीप कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि था कि बिलासपुर में अस्तबली पीर की मजार के पास उनकी छह कनाल 16 मरले जमीन है। निशानदेही करवाने के बाद वे अपने भाई प्रदीप व मनीष के साथ कार में सवार होने वाले ही थे कि बिना नंबर की बाइक पर आए दो युवकों ने उन पर गोली दाग दी। उसने बताया कि एक गोली उसके भाई प्रदीप के पेट में लगी। प्रदीप का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में कराया। मई 2018 में इस मामले में केस दर्ज किया गया था । इस मामले में पहले मोनू राणा गैंग के कई लोग गिरफ्तार हो चुके हैं ।
एसटीएफ अंबाला के इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने 50000 के नामी बदमाश को नोएडा से जून माह में गिरफ्तार किया था । आरोपी बदमाश गैंग से संबंध रखता है और उस पर हत्या व हत्या प्रयास के कई मामले दर्ज हैं जो अब अंबाला जेल में बंद था जिसे सीआईए यमुनानगर की टीम ने प्रोडक्शन रिमांड पर लिया है। वही सीआईए इंचार्ज राकेश कुमार मटोरिया का कहना है कि आरोपी को रिमांड पर लिया गया है अभी मामले में पूछताछ की जा रही है।