आज समाज डिजिटल,जींद:
गढ़ी थाना पुलिस ने छात्रा का यौन शोषण करने तथा अश£ील वीडियो व फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देने के एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।
मामले की जांच कर रही पुलिस
गढी थाना इलाका की एक व्यक्ति ने गत 23 अपै्रल को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसकी बेटी दसवीं कक्षा की परीक्षा दे चुकी है। उनके पडोसी सुरजीत ने उसकी बेटी के साथ 22 दिसंबर दोपहर को दुष्कर्म किया। जिसकी आरोपित ने अश£ील वीडियो तथा फोटो बना ली। वीडियो तथा अश£ील फोटो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर आरोपित गत 12 फरवरी को उसकी बेटी को धनौरी ले गया, जहां उसने उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपित ने वीडियो तथा फोटों के माध्यम से ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और गत अपै्रल को नरवाना बुलाकर होटल में उसकी बेटी के साथ फिर से दुष्कर्म किया।
जिसमें आरोपित का गांव के ही आशीष ने सहयोग किया। घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। नरवाना से लौटने के बाद उसकी बेटी ने परिजनों को घटना के बारे में अवगत करवाया। गढी थाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत पर सुरजीत तथा आशीष के खिलाफ बंधक बनाने, अश्लील हरकत करने, यौन शोषण करने, छह तथा 17 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने कारवाई करते हुए सुरजीत को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें सूर्य ग्रहण जानें समय कब और कहाँ
यह भी पढ़ें शनि अमावस्या के दिन करे उपाय Remedies Done On Day Of Shani Amavasya
यह भी पढ़ें गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले Banke Bihari’s