संजीव कौशिक, रोहतक:

रोहतक पुलिस की टीम ने हसनगढ मे स्थित पट्रोल पंप पर हथियार के बल पर हुई लूट की वारदात को हल करते हुए वारदात मे शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक राकेश सैनी ने बताया कि मुरादपुर टोकना निवासी संदीप की शिकायत के आधार पर धारा 379बी/392/427/34 भा.द.स. व शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग संख्या 237/2022 अंकित कर जांच शुरू की गई।

फर्श पर फेंककर तोड़ दिए फोन

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि संदीप इसर पट्रोल पंप हसनगढ पर सैल्समन की नौकरी करता है। 26.05.2022 तारीख को रात करीब 8.15 बजे संदीप अपने साथी अशवनी के साथ पट्रोल पंप पर स्थित आॅफिस के अंदर मौजूद थे। अज्ञात युवक मोटरसाईकिल पर सवार होकर पट्रोल पंप पर आए। अज्ञात युवको ने मोटरसाईकिल को पट्रोल पंप पर खडा कर आॅफिस के अंदर घुसे व संदीप व अश्वनी पर पिस्तौल तान दी। युवको ने संदीप के हाथ से करीब 24 हजार रुपये छीन लिये। युवको ने संदीप व अश्वनी का फोन छीनकर फर्श पर फेंककर तोड दिए। युवक मोटरसाईकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गए। मामले की जांच उप.नि. अनूप द्वारा अमल मे लाई गई। आरोपी मनीष पुत्र फुल सिंह निवासी गांव छारा झज्जर को गिरफ़्तार किया गया है।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन