आज समाज डिजिटल,लुधियाना:

शहर की भीतरी अति व्यस्त बाजार में तेल कारोबारी के आफिस में घुस कर 32 लाख रुपए की लूट की वारदता को अंजाम देने वाले आरोपियों को थाना कोतवाली की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पुलिस ने यूपी के रहने वाले सूरज राजभर, आरिफ अली उर्फ गांधी, चंदन बिंद के रूप में की है।

बेखौफ लूटेरों ने नहीं ढके थे चेहरे

जब कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला था कि वारदात के बाद इन तीनों को इनके दोस्तों ने रूकने के लिए जगह दी है, जिन्हें पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था , पुलिस ने इनकी पहचान सुभाष, सागर व दिनेश कुमार के रूप में की है । केसर गंज मंडी में स्थित अरोड़ा ट्रेडिंग नाम की दुकान में घुस कर लूटेरों ने वारदात को अंजाम दिया था, आरोपियों ने मौके पर मौजूद दुकान के नौकर अजामल यादव से मारपीट कर उसको पिस्तौल दिखा कर दुकान में रखा कैश लूट लिया था।

बेखौफ लूटेरों ने अपने चेहरे भी नहीं ढके हुए थे, पुलिस ने मौके से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालते हुए आरोपियों तक पहुंच गई । आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों को लेकर भी पता लगाया जा रहा है। शुरूआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए वह पहले दुकान व इलाके की रैकी करते है और देखते है किस दुकान में अधिक कैश आता जाता है और फिर वारदात को अंजाम देते है ।

 

 

ये भी पढ़ें : जांच में जुटे बम निरोधक दस्ता और जांच एजेंसियां

ये भी पढ़ें : करनाल से चार आतंकी गिरफ्तार, हथियार-विस्फोटक भी बरामद

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

Connect With Us : Twitter Facebook