अवैध हथियार रखने वाला आरोपी गिरफतार, 315 बोर की अवैध पिस्तौल व एक रोंद बरामद

0
278
Accused of possessing illegal weapon arrested
Accused of possessing illegal weapon arrested

इशिका ठाकुर,करनाल :
करनाल पुलिस की डिटैक्टीव स्टाफ युनिट द्वारा दिनांक 10.01.2023 को प्राप्त हुई गुप्त सुचना के आधार पर छापामारी करके आरोपी….. कौंजु उर्फ गोपी पुत्र औमजाद बंगाली वासी वार्ड नं0-13 गुड्डा इन्द्री को गांव रामगढ़ छानो के क्षेत्र से गिरफतार किया।

315 बोर की अवैध पिस्तौल व एक रोंद बरामद

पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा रोंद बरामद किया गया, जिसके खिलाफ थाना इन्द्री में मुकदमा नं0-14 दिनांक 10.01.2023 धारा शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डिटैक्टीव स्टाफ इन्चार्ज उप-निरीक्षक अनिल मलिक ने बताया कि आरोपी नशे का आदि है और पूछताछ पर सामने आया कि वह नशे की खेप लेने के लिए यु.पी. गया हुआ था, वहां पर उसकी मुलाकात एक अन्य नशेड़ी व्यक्ति से हुई जो उसके साथ मिलकर आरोपी ने नशे का सेवन किया और कुछ देर बाद वह व्यक्ति नशे में लोटपोट हो गया तो आरोपी ने देखा कि उसके पास एक देशी पिस्तौल है जिसे लेकर वह इन्द्री आ गया। उन्होंनें बताया कि आरोपी के विषय में जैसे ही उनकी टीम को सुचना मिली तो उन्होंनें आरोपी को असला सहित धर दबोचा। आज दिनांक 11.01.2023 को आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर जिला जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहरों में प्रदूषण के हॉटस्पॉट को ग्रीन स्पॉट में बदलने की योजना की समीक्षात्मक बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook