Accused Of Murder Arrested : पानीपत हरिनगर में युवक की दरांत से हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार

0
238
Accused Of Murder Arrested

Aaj Samaj (आज समाज),Accused Of Murder Arrested, पानीपत : हरि नगर में शराब पार्टी के दौरान कहासुनी होने पर गंगा राम कॉलोनी निवासी संगम 20 की दरांत (दा) से वार कर हत्या करने के आरोपी को थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने शनिवार देर शाम सिद्धार्थ नगर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। आरोपी की पहचान चंदन निवासी हरिनगर के रूप में हुई। हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गया था। थाना पुराना औद्योगिक पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी।

थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में शिवम पुत्र महेश निवासी लखनापुर औरैया यूपी हाल किराएदार गंगाराम कॉलोनी ने शिकायत देकर बताया था कि उसका छोटा भाई संगम 2 फरवरी की देर शाम हरि नगर निवासी दीपक के घर किसी काम से गया था। दीपक ने अल सुबह हमारे घर आकर बताया वह संगम, बिट्टू, चंदन व सौरभ उसके घर पर शराब पार्टी कर रहे थे। कुछ देर बाद सौरभ सो गया व बिट्टू अपने घर चला गया था। वह चंदन व संगम शराब पी रहे थे। शराब पीने के दौरान संगम व चंदन की कहासुनी के बाद दोनों के बीच मारपीट हो गई थी। चंदन अपने घर गया और कुछ देर बाद दरांत (दा) लेकर वापिस आया और संगम के सिर पर दरांत से वार कर दिये। संगम की मौके पर ही मौत हो गई। उसने दीपक के घर जाकर देखा संगम का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। सिर पर काफी चोट लगी हुई थी। चंदन ने संगम की हथियार से चोट मारकर हत्या कर दी। शिवम की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी चंदन ने संगम की हत्या करने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया शराब पीने के दौरान उसके व संगम के बीच कहासुनी व गाली गलौज हो गई थी। गुस्से में वह घर से दरात लेकर आया और वार कर संगम की हत्या कर दी। हत्या कर आरोपी दरांत को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया था। इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त दरात पुलिस टीम द्वारा पहले ही कब्जा पुलिस में लिया जा चुका है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी चंदन को रविवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करेंगी।

 

Connect With Us: Twitter Facebook