Sonipat News: बैंक की कैश वैन से 38 लाख रुपए लूटने का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

0
191
बैंक की कैश वैन से 38 लाख रुपए लूटने का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
बैंक की कैश वैन से 38 लाख रुपए लूटने का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: सोनीपत की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने खरखौदा में रोहणा से बरोणा मार्ग पर बैंक की कैश वैन से लूटपाट करने के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान झज्जर के रेवाड़ी खेड़ा निवासी दीपक के रूप ने हुई है। मुठभेड़ में दीपक को पैर में गोली लगी है। दीपक पर कुंडली के एचडीएफसी बैंक में 38 लाख रुपये की लूट का आरोप है। झज्जर के रेवाड़ी खेड़ा का निवासी दीपक बाइक पर सवार था। एसएजी यूनिट को दीपक की गतिविधियों के बारे में इनपुट मिला, जिसके आधार पर यूनिट ने प्रभारी अजय धनखड़ की अगुवाई में उसका झज्जर से पीछा करना शुरू किया। पीछा करते समय दीपक ने एसएजी टीम पर रोहणा-बरोणा मार्ग पर गोली चला दी। बचाव में टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दीपक के पैर में गोली मारी और उसे काबू में किया। दीपक कुंडली के एचडीएफसी बैंक में 38 लाख रुपये की लूट में शामिल था और तब से फरार चल रहा था। मुठभेड़ में घायल दीपक को खरखौदा के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि दीपक को प्राथमिक उपचार के बाद हिरासत में लिया जाएगा और आगे की जांच की जाएगी।