- 6 देसी पिस्तौल व 43 जिंदा रौंद बरामद
Aaj Samaj (आज समाज),Illegal Weapons,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियारों सहित गैर कानूनी धंधे में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत मंगलवार देर शाम सीआईए थ्री पुलिस टीम ने मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर समालखा थाना क्षेत्र में गढ़ी छाजू मोड़ पर अवैध हथियारों की सप्लाई करने के लिए घूम रहे अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के एक आरोपी को भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने आरोपी के पास से 6 देसी पिस्तौल व 43 जिंदा रौंद बरामद किए। आरोपी की पहचान महफूज उर्फ फौजी निवासी बलजीत नगर के रूप में हुई।
पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित की टीम को मंगलवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक समालखा में बापौली रोड पर गढ़ी छाजू मोड़ पर काले रंग का पीठू बैग लेकर खड़ा है। बैग में भारी मात्रा में अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान महफूज उर्फ फौजी पुत्र कौसर अली निवासी बलजीत नगर के रूप में बताई। युवक के बैग की तलाशी लेने पर 3 देसी पिस्तौल 315 बौर, 1 देसी पिस्तौल 30 बौर, 2 देसी पिस्तौल 32 बौर व 43 जिंदा रौंद मिले।
इसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि प्रारंम्भिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह उक्त अवैध देसी पिस्तौल व जिंदा रौंद समालखा व पानीपत क्षेत्र में अवैध रूप से सप्लाई कर शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाना चाहता था। करीब 20 दिन पहले वह मध्यप्रदेश के धार जिला के एक गांव से 30 से 35 हजार रूपए में प्रति पिस्तौल खरीद कर लाया था। आरोपी महफूज उर्फ फौजी टेक्सी पर ड्राइवरी करता है। आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी महफूज को बुधवार को न्यायायल में पेश किया, उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से असला तस्करी में संलिप्त इसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा पकड़ने का प्रयास करेंगी।
करीब 500 अवैध देसी पिस्टल की तस्करी कर चुके है
दो साल पहले आरोपी व उसके तीन साथी 35 अवैध देसी पिस्टल व 45 मैग्जीन सहित पकड़े गए थे, आरोपी महफूज का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी महफूज इससे पहले अगस्त 2021 में पानीपत में चौटाला रोड पर भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित पकड़ा गया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर गिरोह में शामिल मध्य प्रदेश के धार जिला के इसके तीन अन्य साथी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। आरोपियो से कुल 35 अवैध देसी पिस्टल व 45 मैग्जीन बरामद की गई थी। तब पूछताछ में आरोपियों ने बताया था कि वह हरियाणा, पंजाब, यूपी व दिल्ली में करीब 500 अवैध देसी पिस्टल की तस्करी कर चुके है।
आपराधिक वारदातों के 4 मामले पहले दर्ज है
आरोपी महफूज के खिलाफ पानीपत में आर्म्स एक्ट, कारागार अधिनियम सहित आपराधिक वारदातों के 3 मुकदमें व यूपी के कैराना में आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है। आरोपी एक महीना पहले पानीपत जेल से बेल पर बाहर आया था। पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा की जिला में अपराध व अपराधियों को किसी भी रूप में पनपने नही दिया जाएगा। गैर कानूनी धंधा करने वाले असामाजिक तत्वों पर जिला पुलिस की विशेष टीमें लगातार नजर बनाए हुए है। 3 दिन पहले भी जिला पुलिस ने एक युवक को 5 अवैध देसी पिस्टल व 6 मैग्जीन सहित गिरफ्तार किया था।
उन्होंने आमजन से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा की उनके आसपास कोई भी व्यक्ति अवैध धंधा करता है तो निशंकोच उसकी सूचना संबंधित थाना, चौकी या डायल 112 पर दे। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
- Pakistan Upset: आतंकियों के लगातार मारे जाने से पाकिस्तान परेशान, आईएसआई ने आतंकी संगठनों से की मुलाकात
- Kerala News: लिव-इन पार्टनर से अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करवाने के दोष में महिला को 40 साल छह महीने की जेल
- Silkyara Tunnel Workers To PM Modi: आप तो दूसरे देशों से लोगों को निकालकर ले आते हैं, हम तो अपने घर में थे