हथियार बरामदगी के लिए पुलिस ने लिया रिमांड पर
Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: विगत 12-13 नवंबर की रात समय करीब 11.45 बजे पाली भांखरी रोड सैनिक कॉलोनी स्थित शराब ठेके पर गोली चलाने के मामले में चरन सिंह निवासी एनआईटी ने पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी में शिकायत दी कि उसके सैनिक कॉलोनी शराब ठेके के कर्मचारियों पर फ्री में शराब ना देने पर जान से मारने की नियत से गोली चलाई। जिसमें कर्मचारी बाल-बाल बचें। शिकायत पर थाना डबुआ में मामला दर्ज किया है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल द्वारा तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अपराध शाखा सेक्टर-65 की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कैलाश उर्फ लूटस गांव भांखरी तथा ऋतिक उर्फ रॉबिन सैनिक कॉलोनी सेक्टर-49 का रहने वाला है। जिनको अपराध शाखा टीम ने सैनिक कॉलोनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी दोस्त है।
पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि 12-13 नवम्बर की रात को दोनों पाली-भांखरी रोड स्थित सैनिक कॉलोनी के शराब ठेके पर बियर लेने के लिए गए थे। जहां पर उन्होंने ठेके से बियर ले ली और पैसे नही दिए और कहा कि फ्री में बियर लेंगे। कर्मचारियों ने पैसे देने के लिए कहा और उनकी बहस हो गई। जिस पर कैलाश ने कर्मचारियों पर गोली चला दी। आरोपी कैलाश उर्फ लूटस पर वर्ष 2019 में भी थाना डबुआ में मर्डर का मुकदमा दर्ज है। जिसमें वह जमानत पर है। आरोपियों को अदालत में पेश कर वारदात में प्रयोग गाडी व देसी कट्टे की बरामदगी के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : नागरिक संसाधन सूचना विभाग की लापरवाही से बीपीएल राज्य बना हरियाणा
(Yamunanagar News) यमुनानगर। अंतराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब रिवेरा यमुनानगर द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन…
Tax Saving : नई टैक्स व्यवस्था के लागू होने के साथ ही टैक्स छूट से…
(Yamunanagar News) यमुनानगर। क्षत्रिय एकता महासभा यमुनानगर के तत्वावधान में रविवार को शहर के महाराणा…
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। वेद प्रचार मंडल एवं आर्य समाज महेंद्रगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में वेद…
EPFO Update : EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों…
(Kaithal News) कैथल l पुलिस द्वारा आए दिन जिला वासियों को नशा ना करने बारे…