Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत: शिव नगर में युवक को पिस्तौल से गोली मारकर जानलेवा हमला की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मनोज उर्फ रिंकू निवासी रविदास नगर पुराना गोहाना रोड को थाना औद्योगिक सेक्टर 29 की किशनपुरा चौकी पुलिस ने सोमवार देर शाम अनाज मंडी से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि थाना की किशनपुरा चौकी में अजय निवासी जावा कॉलोनी ने शिकायत देकर बताया था कि उसके भाई संजय ने शिव नगर गली नंबर 5 में बालाजी ट्रेडिंग के नाम से वेस्ट का गोदाम किया हुआ है। संजय ने शुरू में खटीक बस्ती के रिंकू के साथ मिलकर पार्टनरशिप में काम किया था। बाद में रिंकू ने अपना अलग से काम शुरू कर लिया था। 30 अगस्त को वह अपने गोदाम पर राहुल निवासी कानपुर, रविंद्र निवासी आजमगढ़ यूपी व शेरसिंह निवासी दिवाना के साथ काम कर रहा था।
- वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल बरामद
मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल से गोली चला दी
देर शाम को काम पूरा होने पर वे चारों गली में खान खाने लगे। तभी रिंकू उर्फ मनोज अपने साथी अंकित निवासी शिव नगर के साथ वहा पर आया और उनसे बात करने लगा। बात करते हुए उसने रिंकू से हिसाब के पैसों का जिकर किया तो रिंकू तैश में आ गया। आरोपी रिंकू ने उसको जान से मारने की धमकी देते हुए पिस्तौल से गोली चला दी। उसने नीचे झुककर अपना बचाव किया। आरोपी ने दूसरा फायर किया गोली साथ खड़े राहुल की छाती में लगी। गोली लगते ही राहुल जमीन पर गिर गया। राहुल को वह इलाज के लिए सिविल अस्पताल में लेकर गए बाद में उसे बरसत रोड पर एक निजी अस्पताल में इलाज में भर्ती करवाया। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमला की धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
अजय नीचे झुक कर बच गया और एक गोली साथ में खड़े राहुल को लगी
इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि किशनपुरा चौकी पुलिस ने सोमवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी मनोज उर्फ रिंकू को अनाज मंडी से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया वर्ष 2018 में उसने जावा कॉलोनी निवासी संजय के साथ पार्टनरशिप में वेस्ट का काम किया था। बाद में संजय ने पार्टनरशिप तोड़कर अपना काम शुरू कर लिया था। इस बात को लेकर वह संजय व उसके भाइयों से रंजिश रखने लगा था। 30 अगस्त की देर शाम वह अपने दोस्त अंकित निवासी शिव नगर के साथ संजय के भाई अजय के गोदाम के पास गया। अजय अपने वर्करों के साथ गली में खड़ा मिला। अजय के साथ उसकी हिसाब को लेकर कहासुनी हो गई। तभी उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अजय की तरफ दो फायर कर दिए। अजय नीचे झुक कर बच गया और एक गोली साथ में खड़े राहुल को लगी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी मनोज उर्फ रिंकू की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल उसके घर से बरामद कर पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 12 September 2023: इस राशि के लोगों के लिए आज का दिन रहेगा अनुकूल, जानें अपना राशिफल
यह भी पढ़े : Healthy Recipe for Children : बच्चों को खिलाना है हेल्दी खाना, तो घर पर बनाएं सूजी का चीला