Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत: बरसत रोड पर पेट्रोल पंप के पास युवक पर बर्फ तोड़ने वाले सुआ से जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी को थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रामलखन निवासी पुरैना सहजानपुर यूपी हाल देशराज कॉलोनी के रूप में हुई। थाना सेक्टर 13-17 प्रभारी इंस्पेक्टर विलासाराम ने बताया कि थाना सेक्टर 13-17 में वकील सरोज पुत्र लखन सरोज निवासी बेला पठानपुर आजमगढ यूपी हाल प्रकाश नगर तहसील कैंप ने शिकायत देकर बताया था कि उसका भाई रामू सरोज उसके पास रहता है और कच्ची चाउमीन की सप्लाई का काम करता है।
रामू सरोज की कुछ दिन पहले पड़ोस में रहने वाले राम नाम के लड़के के साथ कहासुनी हो गई थी। 5 अगस्त की शाम भाई रामू सरोज बाइक से चाउमीन की सप्लाई देने के लिए गया था। जब वह बरसत रोड पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो राम ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर रामू सरोज की बाइक को पीछे से पकड़कर रोक लिया और बर्फ तोड़ने वाले सूआ से कमर पर वार कर दिए। रामू सरोज बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आरोपी चोट मारकर जांन से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला की विभिन्न धाराओं के तहत थाना सेक्टर 13-17 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर विलासाराम ने बताया कि थाना सेक्टर 13-17 पुलिस ने बुधवार देर शाम आरोपी रामलखन पुत्र रामप्रसाद निवासी पुरैना सहजानपुर यूपी हाल देशराज कालोनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बर्फ तोड़ने का सुआ बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को वीरवार को न्यायाल में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।