सरकारी योजना के नाम पर ठगी करने के आरोपी काबू

0
374

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
जन धन योजना के तहत लोन देने का वादा करके लोगों को ठगने वाले दो लोगों को साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान रजौरी गार्डन दिल्ली के रहने वाले विक्रम सिंह व कपूरथला पंजाब की रहने वाली नवनीत कौर के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से 16 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड व एक लैपटॉप बरामद किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। जहा से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार 24 जुलाई को सेक्टर 31 थाना क्षेत्र के एरिया में रहने वाले नीतीश कुमार शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें मोबाइल फोन पर जनधन योजना के तहत लोन लेने का एसएमएस आया था। उसमें एक ओर नंबर दिया गया था। जिस पर संर्पक कर लोन पाने की बात कही गई थी। जब उन्होनें उस नंबर कॉल की तो कॉल करने वाले ने उन्हें एक अकाउंट नंबर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने स्टैंप ड्यूटी व अन्य खर्चे बता कर अपने अकाउंट में 41340 रुपए जमा करवा लिए, बाद में अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। जिसके बाद उन्हें अपने साथ ठगी होने का पता चला और इसकी शिकायत पुलिस को दी थी। आरोपी इस तरह ही लोगों से ठगी करते थे। वह यूपी, बिहार, महाराष्ट्र, झारखंड पंजाब व आंध्र प्रदेश के लोगों को अपना शिकार बनाते थे। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी जीरकपुर से की गई है। आरोपियों ने जीरकपुर में एक कॉल सेंटर खोला हुआ था।