पुलिस से मामला रफा-दफा करवाने के नाम पर महिला से 40 हज़ार की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
195
Accused of cheating 40 thousand arrested
Accused of cheating 40 thousand arrested

प्रवीण वालिया, करनाल :
जिला पुलिस करनाल के थाना इन्द्री की टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस से मामला रफा-दफा करवाने के नाम पर एक महिला के साथ चालीस हजार रूपए ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। 29 मार्च 2023 को उप निरीक्षक शमशेर सिंह थाना इन्द्री की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी बलिन्द्र पुत्र दयाल सिंह, जिला करनाल को खेडी मान सिंह से गिरफ्तार किया गया।

जांच में खुलासा हुआ कि 02 फरवरी 2023 को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट करनाल की टीम द्वारा गांव खेडी मानसिंह की रहने वाली एक महिला सुलताना को थाना इन्द्री के एरिया से 450 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया था। इस संबंध में महिला के खिलाफ थाना इन्द्री में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने महिला को इसी मामले में पुलिस से बचाने व मामला रफा-दफा करवाने के लिए चालीस हजार रूपए लिए थे। जब महिला को पता चला कि आरोपी ने उसके साथ ठगी की है तो आरोपी के खिलाफ थाना इन्द्री में मामला दर्ज किया गया था।

जांच में हुआ खुलासा

इस वारदात के संबंध में उक्त महिला के पति सलीम ने थाना इन्द्री में एक शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि उसकी पत्नी के खिलाफ थाना इन्द्री में मुकदमा नम्बर 70 वर्ष 2023 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी ने शिकातयकर्ता की पत्नी को पुलिस से बचाने के लिए चालीस हजार रूपए मांगे थे। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि एक आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ पहले एक मामला वर्ष 2013 में थाना सदर में शस्त्र अधिनियम के तहत, तीन मामले थाना इन्द्री में जिसमें एक मामला वर्ष 2012 में चोरी करने का, वर्ष 2021 में छेडछाड का व वर्ष 2016 में लूटपाट करने और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ एक मामला हाल ही में थाना कुंजपुरा में सरकारी कार्य में बाधा डालने, का दर्ज किया गया था। इसमें से एक मामले में आरोपी जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोपी को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : अपने दांतों व मसूड़ों का ऐसे रखें ख्याल

यह भी पढ़ें : प्रत्येक व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए–एसएचओ

Connect With Us: Twitter Facebook