Ludhiana Crime News : शिवसेना नेता पर हमला करने के आरोपी फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तार

0
160
शिवसेना नेता पर हमला करने के आरोपी फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तार
शिवसेना नेता पर हमला करने के आरोपी फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तार

Ludhiana Crime News (आज समाज), लुधियाना : शहर के भीड़भाड़ वाले एरिया में शुक्रवार को सरेआम दिनदहाड़े हिंदू नेता पर हमला करने के दो आरोपियों को लुधियाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम ने तीन में से दो आरोपियों को फतेहगढ़ साहिब से गिरफ्तार कर लिया है वहीं तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द कर ली जाएगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हिंदू संगठनों ने लुधियाना बंद की कॉल शनिवार सुबह वापस ले ली। जिसके बाद अब बाजार सामान्य रूप से खुले हैं और किसी तरह का कोई तनाव नहीं है।

यह है मामला

दरअसल शुक्रवार सुबह लुधियाना में शिवसेना टकसाली नेता संदीप थापर पर सिविल अस्पताल के बाहर 3 निहंग वेश में आए लोगों ने हमला कर दिया। निहंग वेश में आए आरोपियों ने दिनदहाड़े बीच सड़क उनकी स्कूटी घेरकर उन पर तलवारों से वार किए। हमले के वक्त गनमैन संदीप के साथ मौजूद था।

उसके पास रिवॉल्वर थी, लेकिन निहंगों ने उसे छीन लिया। इसके बाद गनमैन बचाव करने की जगह किनारे हो गया। हमला करने के बाद निहंग संदीप की ही स्कूटी लेकर फरार हो गए। इसके बाद संदीप को सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीएमसी में भर्ती कराया गया।

वहीं इस घटना के बाद हिंदू नेता भड़क गए और सड़क जाम कर दी। इसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके बाद पूरा दिन माहौल तनावपूर्ण बना रहा। इस घटना की केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्टू और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने कड़ी निंदा की।