Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : 90 लीटर लाहन के साथ आरोपी सुरजीत पुत्र बलवंत सिंह निवासी गांव काकोदा को काबु किया गया, थाना प्रभारी इसराना इंस्पेक्टर बलराज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक पानीपत अजीत सिंह शेखावत के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को थाना की टीम गस्त व चैकिंग के दौरान बस अड्डा शाहपुर में मौजूद थी गुप्त सूचना मिली कि सुरजीत पुत्र बलवन्त सिंह निवासी गांव काकोदा ने अपने मकान में अवैध रूप से लाहन कच्ची शराब निकालने के लिए रखी हुई है। जिसके मकान पर यदि रेड की जावे तो भारी मात्रा में लाहन बरामद हो सकता है।
बरामद लाहण को मापने पर 90 लीटर पाया गया
जिस सूचना को सच्ची मानकर एएसआई रकम सिंह के निर्देशानुसार टीम तैयार की गई तथा अपनी टीम सहित सरकारी गाड़ी मे गांव काकोदा पहुंचे जो एएसआई रकम सिह ने सुरजीत पुत्र बलवन्त सिंह निवासी गांव काकोदा के मकान पर रेड करके तलाशी ली जो मकान में सुरजीत पुत्र बलवंत सिंह हाजिर मिला जो मकान के अन्दर बने बाथरुम के अन्दर से एक ड्रम प्लास्टिक रंग नीला व एक ड्रम लोहा खाली जिसमें लाहन बरामद हुआ जिसको चेक करने पर उसमे से शराब की गंध आ रही थी। बरामद लाहण को मापने पर 90 लीटर पाया गया, जिसके बारे में सुरजीत से पूछा तो उसने बताया कि यह शराब के लिए लहान तैयार किया है। जिसने लाहण के बारे में बताया कि यह लाहण है जिससे कुछ दिनों में ही कच्ची शराब तैयार हो जाएगी जो बरामद लाहण के बारे में लाइसेंस/परमिट मांगने पर सुरजीत कोई लाइसेंस/परमिट पेश नहीं कर सका जो आरोपी सुरजीत के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया।