आज समाज डिजिटल,चंडीगढ़:
हरियाणा पुलिस ने रेवाड़ी, धारूहेड़ा, गुरुग्राम और राजस्थान में स्नैचिंग और चोरी के लगभग 50 मामलों में शामिल एक आरोपी को नूंह जिले से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।उसके कब्जे से एक देसी कट्टा, स्नैच किए 7 मोबाइल फोन, 55 सिम कार्ड और दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान नूंह के रानियाकी निवासी सरफरोज उर्फ चिल्लू के रूप में हुई है। वह करीब 50 स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं में शामिल पाया गया है। सूचना प्राप्त हुई कि गिरफ्तार आरोपित अवैध हथियार एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक अपने खेत में मौजूद है। इसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने हरियाणा के रेवाड़ी, धारूहेड़ा, गुरुगाम और साथ लगते राजस्थान के इलाकों में स्नैचिंग और चोरी के करीब 50 मामलों में अपनी संलिप्तता का खुलासा किया। यह भी पता चला कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर स्नैचिंग और चोरी को वारदातों को अंजाम दिया था।
ये भी पढ़ें : जीवन का प्रत्येक कार्य ही योगमय होना चाहिए:प्रो. कामाख्या कुमार
ये भी पढ़ें : डीएवी पीजी कॉलेज में भगत सिंह के विचारों पर व्याख्यान का आयोजन
ये भी पढ़ें : तीन दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम अंबाला में शुरू