Aaj Samaj (आज समाज),Mahant Robbed At Knifepoint,पानीपत : सीआईए वन पुलिस टीम ने नांगल खेड़ी के नजदीक जीटी रोड पर पैदल जा रहे महंत से चाकू के बल पर नकदी व मोबाइल फोन लूटने की वारदात का पर्दाफास करते हुए गिरोह के नाबालिग सहित आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय निवासी विकास नगर व दूसरे की नाबालिग के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म का एक युवक सेक्टर 18 में नाला पुलिया के पास घूम रहा है।
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान संजय उर्फ बबलू पुत्र जगदीश निवासी विकास नगर के रूप में बताई। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर 9 नवम्बर की देर रात नांगल खेड़ी के नजदीक जीटी रोड पर एक बाबा से चाकू के बल पर मारपीट कर नकदी व मोबाइल फोन छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में महंत योगी रणवीर नाथ निवासी गोमतेश्वर नाथ मंदिर तिलक नगर न्यू दिल्ली की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। पुलिस टीम ने आरोपी संजय की निशानदेही पर वारदात में शामिल उसके एक नाबालिग साथी आरोपी को मंगलवार सुबह डिटेन किया।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में महंत योगी रणवीर नाथ निवासी गोमतेश्वर नाथ मंदिर तिलक नगर न्यू दिल्ली ने शिकायत देकर बताया था कि वह 9 नवम्बर को दिल्ली से पानीपत राज नगर में काम से आया था। रात करीब 11:45 बजे वह ई-रिक्शा में बैठकर सिवाह बस अड्डे पर जा रहा था। अनाज मंडी पुल से थोड़ा आगे निकलते ही ई-रिक्शा खराब हो गई। वह ई-रिक्शा से उतर कर पैदल पैदल चल दिया। नांगल खेड़ी शराब ठेके से थोड़ा पहले पहुंचने पर पिछे से एक व्यक्ति ने कमर में लात मारी। वह खदानों मे जा गिरा। खदानों में गिरते ही दो लड़कों ने उसके हाथ पकड़ लिए व एक लड़के ने हाथ पर चाकू से वार किया। एक लड़के ने मारपीट कर उसकी जेब से 75 हजार रूपए व मोबाइल फोन निकाल लिया। अज्ञात चारों आरोपी उससे नकदी व मोबाइल फोन छीनकर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी संजय ने बताया कि उसने विकास नगर में चिकन कार्नर की शॉप कर रखी है। नाबालिग व मनीष निवासी विकास नगर उसके पास दुकान पर आते थे। 9 नवम्बर की देर शाम तीनों मिलकर चिकन कार्नर शॉप पर शराब पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान तीनों और पार्टी करने के लिए लूटपाट करने की फिराक में पैदल पैदल अनाज मंडी कट जीटी रोड पर आ गए। मनीष के पास चाकू था। तीनों को नांगल खेड़ी के नजदीक शराब ठेके से थोड़ा पहले जीटी रोड पर बाबा पैदल जाते दिखाई दिया। तीनों आरोपी बाबा के साथ मारपीट कर नकदी व मोबाइल फोन छीन फरार हो गए। तीनों आरोपियों ने लूटी गई नकदी को बाट लिया था। पुलिस ने आरोपी संजय के कब्जे से उसके हिस्से में आई नकदी में से बचे 20 हजार रूपए, एक मोबाइल फोन व नाबालिग के कब्जे से 5 हजार रूपए बरामद कर मंगलवार को आरोपी संजय को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। और नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जहा से उसे बाल सुधार गृह मधुबन भेजा गया।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 05 Dec 2023 : इन राशि के लोगों को ऑफिस में परेशान कर सकती हैं छोटी-मोटी चुनौतियां, पढ़ें दैनिक राशिफल
यह भी पढ़ें : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।