प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पीएचसी में चोरी करने वाले नाबालिग सहित आरोपी गिरफ्तार

0
112
Accused Including Minor Arrested For Theft In Primary Health Center PHC
Accused Including Minor Arrested For Theft In Primary Health Center PHC
  • चोरीशुदा 6 बैटरी, एक इनवर्टर व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद

 

Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : सीआईए टू पुलिस टीम ने गांव उझा स्थित प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पीएचसी में चोरी करने वाले नाबालिग सहित आरोपी को सेक्टर 25 में नाला के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विक्रम निवासी निलोठी झज्जर व दूसरे की नाबालिग के रूप में हुई। सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध किस्म के दो युवक टीवीएस बाइक पर दो बैटरी रखकर मित्तल मैगा माल की और से जीटी रोड की तरफ आ रहे है। बैटरी चोरी की होने की संभावना है।

 

डॉ दीपक सैनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज

पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए सेक्टर 25 नाला पुलिया पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात मित्तल मैगा माल की और से दो युवक एक बगैर नंबर प्लेट की बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने बाइक को रूकवाकर युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान विक्रम पुत्र आनंद निवासी निलोठी झज्जर व दूसरे ने नाबालिग के रूप में बताई। बाइक पर रखी बैटरी बारे पूछताछ करने पर दोनों बहाने बाजी करने लगे। गहनता से पूछताछ करने पर आरोपियों ने उक्त बैटरी गांव उझा स्थित प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पीएचसी से चोरी करने बारे स्वीकारा। चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में उझा पीएचसी के डॉ दीपक सैनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।

 

नशे की लत पूरी करने के लिए वारदात को अंजाम दिया

इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि दोनों आरोपी चोरीशुदा दो बैटरी बाइक पर रखकर शुक्रवार को बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में घूम रहे थे। इनवर्टर व चार बैटरी पीएचसी के पीछे झाड़ियों ने छुपा रखी थी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह नशा करने के आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उन्होंने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 6 बैटरी, एक इनवर्टर व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर डिटेन व पूछताछ के बाद शुक्रवार को आरोपी विक्रम को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया व नाबालिग आरोपी को जुवेनाईल कोर्ट में पेश किया जहा से उसकी बेल हो गई।

 

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 11 November 2023 : सूर्य की तरह चमकेगा आज इन राशिवालों का भाग्य, बाकी जाने अपना राशिफल

यह भी पढ़ें : Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : संगीता यादव