Samalkha Ravindra Murder Case : रविंद्र हत्याकांड में आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

0
265
Samalkha Ravindra Murder Case
  • मृतक के पिता ने कहा बड़े बेटे की शादी के लिए रविंद्र के मन में बड़ी खुशी थी


Aaj Samaj (आज समाज),Samalkha Ravindra Murder Case, पानीपत : समालखा शहर के जौरासी रोड स्थित गणेश कॉलोनी में 20 वर्षीय रविंद्र सिंह उर्फ बिल्लू की शुक्रवार रात पीट पीट कर हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हथवाला रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मोहित समालखा के रूप में हुई। पुलिस ने रविवार आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड लिया। जबकि इस घटना में अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। वहीं मृतक के पीड़ित परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उधर घटना को लेकर पूरा परिवार सदमे में हैं।

मृतक के पिता धर्मवीर के मुताबिक 17 फरवरी को बड़े बेटे की शादी है जिसको लेकर पूरी तैयारी की जा रही थी। शादी के लिए 1000 कार्ड बांटने, हलवाई आदि की सभी व्यवस्था पूरी की गई थी। लेकिन छोटे बेटे रविंद्र उर्फ बिल्लू की हत्या से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। बेटे के गम में मां चारपाई पर लेटी हुई है। शादी की जो तारीख घोषित की गई है उसमें पांच लोग बारात लेकर जाएंगे। बेटे रविंद्र ने बड़े भाई की शादी के लिए पानीपत से करीब 10000 कीमत का कोट पेंट खरीदा था, जिसे आस पड़ोस के लोगों को भी दिखाया था। शादी को लेकर उसके मन में बड़ी खुशी थी लेकिन सभी खुशियां मातम में बदल गई। उनके ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

उसने बताया कि बेटे को घर से बुलाकर ले जाने वाला युवक गायब है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार रात के समय जौरासी रोड पर स्थित गणेश कॉलोनी में रविंद्र उर्फ बिल्लू निवासी बागवाला मोहल्ला की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। वहीं पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर युवकों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी । इस संबंध में थाना प्रभारी फूल कुमार ने बताया कि आरोपी मोहित को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। उन्होंने बताया कि शेष आरोपी मोना, शिवम उर्फ शुभम, दिपांशु उर्फ काला, शाहरुख उर्फ चिपांजी, मंगू, वंश उर्फ वंसु, रितू, संतोष उर्फ बबली सहित तीन अन्य लड़कों की गिरफ़्तारी के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है।

 

Connect With Us: Twitter Facebook