Accused Gurmukh Singh Arrested : अफीम उपलब्ध कराने वाले एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार

0
147
एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार
एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार

Aaj Samaj (आज समाज), Accused Gurmukh Singh Arrested, करनाल,16 जनवरी , इशिका ठाकुर:
करनाल सीआईए वन की टीम ने अफीम उपलब्ध करवाने वाले एक आरोपी गुरुमुख सिंह वासी डाचर निसिंग को पक्का खेड़ा मोड से गुल्लरपुर रोड निसिंग पर मोटरसाइकिल पर जाते हुए गिरफ्तार किया था। इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सचिन कुमार ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 1 किलो 404 ग्राम अफीम बरामद की गई थी। जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रुपए है। इस संबंध में आरोपी गुरुमुख के खिलाफ नशीले पदार्थ की अवैध तस्करी करने के जुर्म में थाना निसिंग में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

पुलिस द्वारा पूछताछ में पाया गया कि आरोपी गुरुमुख अफीम पिछले कुछ समय से बसंत नाम के व्यक्ति जोकि झारखंड से संबंध रखता है से लेकर आता था। जिसको आरोपी गुरुमुख यहां लाकर चलते फिरते नशा करने वालो को ऊंची कीमत में बेचकर पैसे कमाता था। आरोपी जल्दी अमीर बनने के लालच में अफीम तस्करी का काम करता है। आरोपी गुरुमुख को दिनाक 13 जनवरी को अदालत में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया ।

रिमांड के दौरान आरोपी गुरुमुख की निशानदेही पर अफीम मुहैया कराने वाले आरोपी बसंत वासी केर थाना छिपादोहर जिला लातेहार झारखंड को दिल्ली से एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ में पाया गया कि वह पिछले कई सालों से पैसे कमाने के लालच में आरोपी गुरुमुख को अफीम उपलब्ध करवाता है। आरोपी को अदालत में पेश कर सात दिन का रिमांड हासिल किया गया है। जिसमें आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी और उसके अफीम के स्त्रोत का पता लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें  : Jannayak Janata Party : 17 जनवरी से अटेली विधानसभा का दौरा करेंगे युवा जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान

यह भी पढ़ें  : Bharatiya Janata Party : दीवार पर कमल का फूल बनाकर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook