- पुलिस हिरासत से फरार आरोपी व फरार करने में संलिप्त आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी सुनिश्चित
- पुलिस विभाग की तरफ से आरोपी के ऊपर किया गया पचास हजार रुपए का इनाम घोषित
Aaj Samaj (आज समाज), Accused Gurlal Singh, प्रवीण वालिया, करनाल, 24जुलाई :
आरोपी गुरलाल सिंह चहल पुत्र दलजीत सिंह चहल वासी डेरा बडा गांव थाना कुंजपुरा जिला करनाल शिकायतकर्ता जसविन्द्र कौर वासी संडीर जिला करनाल के बेटे को अमेरिका भेजने के नाम पर चालीस लाख रूपए ठगने के मामले में थाना बुटाना में दर्ज मुकदमा नम्बर 65 वर्ष 2023 धारा 406, 420, 506, 120बी भा.द.स. व 24 इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामले में जेल में बंद था। आरोपी ने अमरजीत कौर वासी निसिंग के लडके को भी विदेश भेजने के नाम पर उसके साथ पन्द्रह लाख रूप्ये ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शहर करनाल में मुकदमा नम्बर 447 वर्ष 2020 धारा 406, 420 भा.द.स. व 24 इमीग्रेशन एक्ट के तहत किया गया था। इसी मामले में आरोपी को शामिल जांच करने व ठगी की रकम को बरामद करने के लिए एएसआई राधेश्याम पुलिस चौकी सदर बाजार की अध्यक्षता में टीम द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय से 21 जुलाई को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया था और तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था।
दौराने रिमाण्ड कल 23 जुलाई को सुबह के समय मामले में बरामदगी करने के लिए आरोपी गुरलाल को उसके ऑफिस जैन मार्किट रेलवे रोड पर लेकर जाया गया था। इस दौरान आरोपी के साथ सदर बाजार पुलिस चौकी से एएसआई राधेश्याम व मुख्य सिपाही अरविन्द मौजूद थे। जब टीम आरोपी को लेकर उसके ऑफिस में गई तो वंहा पर आरोपी का रिस्तेदार निरवैर सिंह वासी रतक मौजूद मिला।
ऑफिस की दराज में रखे करीब पचास हजार रूप्यों को जब टीम गिनने लगी और कागजी कार्यवाही करने लगी तो उस ऑफिस में दो-तीन और व्यक्ति जबरदस्ती घुस गए और पुलिस टीम के साथ हाथपाई व मारपीट करके रूप्यों को वंही पर छोडकर आरोपी गुरलाल को पुलिस गिरफ्त से छुडाकर गाडी में बिठाकर मौका से फरार हो गए। जिसके बाद पता चला कि निरवैर के साथ आरोपी गुरलाल का पिता दलजीत सिंह, गुरलाल का भाई साहब सिंह व अन्य व्यक्तियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।
इस संबंध में आरोपी गुरलाल सिंह चहल, दलजीत सिंह, निरवैर सिंह, साहब सिंह व अन्य के खिलाफ पुलिस टीम के साथ हाथपाई व मारपीट करने, पुलिस कार्य में बाधा पंहुचाने व गुरलाल को पुलिस हिरासत से जबरदस्ती छुडाकर भगा ले जाने के अपराध में थाना शहर में आज दिनांक मुकदमा नम्बर 597 दिनांक 24 जुलाई 2023 धारा 186, 224, 225, 34, 332 व 353 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन ने फरार आरोपी गुरलाल व संलिप्त अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करने व पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक शहर श्री वीरसिंह की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है और हरियाणा पुलिस विभाग की तरफ से आरोपी के ऊपर पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। फिलहाल इस मामले में पुलिस चौकी सदर बाजार में तैनात अनुसंधान अधिकारी एएसआई राधेश्याम व मुख्य सिपाही अरविन्द को निलम्बित कर दिया गया है। करनाल पुलिस की आमजन से अपील है कि जो कोई व्यक्ति फरार आरोपी गुरलाल व गुरलाल को फरार करने के प्रकरण में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में विश्वसनीय सूचना देगा, उस व्यक्ति को घोषित इनाम दिया जाएगा और उस व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
आरोपी के बारे में जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी गुरलाल एक आदतन अपराधी है। आरोपी के खिलाफ 24 से अधिक मामले लडाई-झगड़ा करने, विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने, धोखाधडी करने, हत्या का प्रयास करने, दुष्कर्म करने, डरा धमका कर रूप्ये मांगने के हरियाणा के जिला करनाल, कैथल, कुरूक्षेत्र व पंजाब के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें से अधिकतर मामले लोगों के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने के दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें : Sawan Somvar Special: सावन सोमवार व्रत में बनाएं ये दो तरह के स्वादिष्ट मीठे पकवान
यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर