गैंगस्टर काला राणा गैंग से जुड़ा आरोपी गिरफ्तार

0
294
accused associated with gangster kala rana gang arrested
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा-2 की टीम ने गैंगस्टर काला राणा गैंग के बदमाश बलदेव नगर निवासी अनुज उर्फ पंडित को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी से एक पिस्टल व तीन कारतूस बरामद हुए हैं। उसको पहले पकड़े गए सुभाषनगर कालोनी निवासी सिमरनजीत सिंह उर्फ बावा से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अनुज उर्फ पंडित जेल में बंद काला राणा के भाई सूर्यप्रताप उर्फ नोनी राणा के संपर्क में था। वह उसके कहने पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। अपराध शाखा-2 के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

दोनों बदमाशों से दो देसी कट्टे व सात कारतूस बरामद

 इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को उनकी टीम गश्त कर लौट रही थी। जब वह पांजूपुर जंगल के पास पहुंचे, तो बाइक सवार दो युवकों ने उनकी गाड़ी के आगे अचानक अपनी बाइक अड़ा दी। जैसे ही उन्होंने गाड़ी रोकी, तो बदमाश सिमरनजीत सिंह उर्फ बावा व शुभम ने उन पर देसी कट्टे तान दिए। जिस पर टीम ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह गाड़ी लूटना चाहते थे। उन्हें यह नहीं पता था कि यह गाड़ी सीआइए की है, क्योंकि गाड़ी पर बत्ती भी नहीं लगी थी। दोनों बदमाशों से दो देसी कट्टे व सात कारतूस बरामद हुए हैं। बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। जिसका चेसिस नंबर भी मिटा हुआ था। इनके खिलाफ सदर यमुनानगर थाना में केस दर्ज कराया गया। पूछताछ में इनसे काला राणा गैंग से जुड़े होने का पर्दाफाश हुआ था।