Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : सीआईए 2 पानीपत की टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक लड़का मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहा है, जो कि मोबाइल फोन चोरी का हो सकता है। इस पर सूचना पाकर ए एस आई अरुण ने अपनी टीम के साथ उक्त व्यक्ति को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपनी पहचान हिमांशु उर्फ़ बनिया पुत्र वीरेंद्र वासी गली नंबर 9 बलजीत नगर पानीपत के रूप में दी। तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक मोबाइल फोन ओप्पो बरामद किया, जो कि उक्त फोन फ्लोर चौक पानीपत से एक क्लीनिक के अंदर से चोरी किया था। इस संबंध मे FIR No.622 dtd 28.10.23 धारा, 454, 380 आईपीसी थाना सेक्टर 29 पानीपत जो कि पहले से ही मुकदमा दर्ज है, जिसको तुरंत गिरफ्तार किया गया।
Western Disturbance Effect: हरियाणा, पंजाब सहित उत्तर भारत में कई जगह बारिश
- NASA Chief Bill Nelson: अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत भविष्य का एक महत्वपूर्ण भागीदार
- China Strange Pneumonia Affect: चीन में निमोनिया के मामलों में जबरदस्त उछाल के बाद हरियाणा सहित 6 राज्यों में अलर्ट
Connect With Us: Twitter Facebook