नरेश,कैथल:
accused arrested with opium: एंटी नारकोटिक सैल द्वारा 250 ग्राम अफीम सहित आरोपी को काबू किया है। मंगलवार को इदरीश तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी सबइंस्पैक्टर शिव कुमार की अगुवाई में एएसआई मनजीत सिंह की टीम दोपहरकालीन गश्त दौरान खरंका गुहला रोड सैलर के पास मौजूद थी।

गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

जहां से पुलिस पार्टी को एक खुफिया सूचना मिली कि गुहला में सिंदा की चक्की के पास बलबीर निवासी गुहला खड़ा है और उसके पास काफी मात्रा में अफीम है। अगर अभी रेड की जाए तो बलबीर उपरोक्त अफीम सहित काबू आ सकता है। पुलिस पार्टी ने कार्रवाई करते हुए गुहला में चक्की के पास दबिश देकर गुहला निवासी बलबीर को काबू कर लिया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे ईटीओ कैथल सुरेंद्र गोदारा के समक्ष नियमानुसार कार्रवाई तहत ली गई तलाशी दौरान आरोपी के कब्जे में एक पोलोथिन से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। थाना गुहला में मामला दर्ज करके आरोपी को मौके पर पहुंचे एएसआई सुखदेव सिंह द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।