Accused Arrested With Leopard Skin: तेंदुए की खाल सहित आरोपी गिरफ्तार

0
553
Accused Arrested With Leopard Skin

एसआईयू टीम ने बेचड़ का बाग के समीप की छापेमारी

रमेश पहाड़िया, नाहनः

Accused Arrested With Leopard Skin: डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह के नेतृत्व में सिरमौर पुलिस की टीम द्वारा रेणुकाजी थाना क्षेत्र के बेचड़ का बाग में एक शख्स को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया। ठाकुर भोजनालय के समीप खड़े श्रीनगर, उत्तराखंड के उक्त शख्स के कैरी बैग की तलाशी लिए जाने पर इससे तेंदुए की खाल बरामद हुई।

Read Also: Villagers Upset Due To Road Breakdown: यारा से बेरथली की सडक टुटने से ग्रामीण परेशान

आरोपी के खिलाफ की वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा- 51 के तहत मामला दर्ज Accused Arrested With Leopard Skin

बुधवार रात पुलिस अथवा एसआईयू टीम ने यह छापेमारी की। गौरतलब है कि, तेंदुआ एक दुर्लभ है और इसे वाइल्ड लाइफ संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत शेड्यूल- 1 रखा गया है।(Accused Arrested With Leopard Skin) पुलिस द्वारा वन विभाग के संबंधित अधिकारी से घटनास्थल पर खाल की पहचान करवाई गई। क्षेत्र में तेंदुए द्वारा आए दिन पालतू पशुओं को अपना निवाला बनाए जाने के मामले भी सामने आते हैं।

Read Also:Numberdars Did Not Get Honorarium for 7 Months: नूंह के नम्बरदारों को 7 माह से नहीं मिला मानदेय

कुछ अरसा पहले खादरी के समीप जहां कुत्तों ने एक तेंदुए को मार डाला था, वहीं शिवपुर गांव में बैलों ने बाड़े में घुसा एक तेंदुआ मार दिया था।(Accused Arrested With Leopard Skin) उपमंडलीय पुलिस अधिकारी संगड़ाह एवं एसओ एसआईयू सिरमौर शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ की वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट की धारा- 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले की तहकीकात जारी है।

Read Also: Writers Should be Respected: साहित्यकारों को एक समान फॉमूर्ले से दी जाए सम्मान राशि: मुख्यमंत्री

Connect With Us : Twitter Facebook