प्रवीण वालिया, करनाल:
जिला पुलिस करनाल की स्पेशल यूनिट असंध की टीम द्वारा अवैध हथियार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में 14 सितंबर को शाम के समय एएसआई सतीश कुमार स्पेशल यूनिट असंध की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु सालवन चौक असंध पर मौजूद थी।
एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद
उसी समय टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि बंटी पुत्र सुनील कुमार वासी करनाल जो इस समय जेपीएस स्कूल करनाल रोड असंध के नजदीक किसी व्हीकल के इंतजार में जाने के लिए खड़ा है। जिसके पास नाजायज पिस्तौल है। प्राप्त सूचना के आधार पर तीन द्वारा मौके पर दबिश दी गई। जो मौका से आरोपी बंटी उपरोक्त को काबू किया गया। जिसकी तलाशी लेने पर पहनी हुई पेंट की जेब से एक अवैध देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुई। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना असंध में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा खुलासा किया गया कि वह उपरोक्त पिस्तौल को उत्तर प्रदेश के झिंझाना से करीब तीन माह पहले एक व्यक्ति से अवैध हथियार रखने के शौक के कारण छह हजार रुपये में खरीद कर लाया था। आरोपी को आज पेश अदालत किया गया।
ये भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी का हरियाणा में होगा नए संगठन का निर्माण
ये भी पढ़ें : करियर अवेयरनेस वर्कशॉप में किया जागरूक
ये भी पढ़ें : श्राद्धपक्ष और पितृपक्ष में भागवत सुनने से ही मोक्ष: प्रेम अगाधा
ये भी पढ़ें : शहर की सडक़ों पर अब सफर होगा सुहाना
Connect With Us: Twitter Facebook