Accused Arrested With Illegal Pistol : अवैध पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

0
125
Accused Arrested With Illegal Pistol
Accused Arrested With Illegal Pistol

Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With Illegal Pistol,पानीपत : अवैध हथियारों की तस्करी रोकने के लिए व अपराधियों की धरपकड़ के लिए सीआईए  -2 की टीम बस अड्डा सिवाह पर मौजूद थी कि सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति अवैध असला लेकर घुम रहा है, जोकि कोई भी वारदात कर सकता है। इस पर सूचना को पाकर सीआईए -2 की टीम ने उक्त व्यक्ति जो कि लाल रंग की टी-शर्ट व ग्रे रंग की जींस की पैंट पहने हुए था, को तुरंत काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम शावेज पुत्र मुमताज वासी तितरवाडा थाना कैराना जिला शामली यूपी बताया जिसकी मौका पर तलाशी ली गई तो उसकी पहनी हुई जींस की पैंट की दाहिनी ढब से एक देसी पिस्तौल 12 बोर मिला जिसको खोल कर चेक किया तो अनलोड मिला, जोकि काबू किए लडके शावेज से उक्त पिस्तौल का लाइसेंस के बारे मे पूछा तो वह इसका कोई लाइसेंस वगैरह न पेश कर सका, जिसको अवैध पिस्तौल मानकर तुरंत मौका से गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज किया गया। जिसको शुक्रवार को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया।

 

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 01 Dec 2023 : इन राशि वालों को सन्तान की ओर से मिल सकते है सुखद समाचार, पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : MP Kartikeya Sharma Jansamvad Program : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रहे : कार्तिकेय शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook