अवैध पिस्तौल सहित 2 आरोपी करनाल सीआईए वन टीम ने किये गिरफ्तार

0
371
DSP Arrested Taking Bribe of 10 Lakhs from Drug Smuggler
DSP Arrested Taking Bribe of 10 Lakhs from Drug Smuggler

प्रवीण वालिया, Karnal News : जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन की टीम द्वारा अवैध पिस्तौल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 27 मई को मुख्य सिपाही रोहित सीआईए वन की अध्यक्षता में टीम अपराध रोकथाम हेतु निलोखेडी से होते हुए निगदू की तरफ जा रहे थे।

ये भी पढ़ें : जमीनी विवाद के कारण अपने पिता को गाड़ी से टक्कर मारकर की हत्या

एक अवैध पिस्तौल, 315 बोर बरामद की

जब टीम भुखापुरी बस अड्डा पर पंहुची तो टीम को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि मलखान सिंह पुत्र सुरत सिंह व देवेन्द्र सिंह पुत्र मेवा सिंह वासियान जिला करनाल जिनके पास नाजायज हथियार है और मलखान सिंह ने अपने फोन में नाजायज हथियार को लेकर फोटो भी खींची हुई है। प्राप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा टीम डेरा देवेन्द्र सिंह पर पंहुची तो मौका से दोनों आरोपियों मलखान सिंह व देवेन्द्र सिंह उपरोक्त को काबू किया गया। तलाशी लेने पर आरोपी देवेन्द्र के कब्जे से एक अवैध पिस्तौल, 315 बोर बरामद की गई। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना निगदू में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

मजदूरों के सामान में से अवैध पिस्तौल मिली

पूछताछ में आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि हर साल उन दोनों के खेत पर बिहार से मजदूर काम करने आते हैं और काम खत्म करके वापिस बिहार चले जाते हैं। आरोपियों ने बताया कि उनके ट्यूबवैल में से उन्ही मजदूरों के सामान में से उन्हें यह अवैध पिस्तौल मिली थी। आरोपियों को आज पेश अदालत करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

ये भी पढ़ें : गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज में हुई पोस्टर मेकिंग व स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता

ये भी पढ़ें : जैव विविधता पर हुई प्रतियोगिताएं

ये भी पढ़ें : सांसद तिवारी ने लिया मोरिंडा में निर्माणाधीन रेलवे अंडरब्रिज का जायजा

Connect With Us: Twitter Facebook