Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With Illegal Liquor, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना चांदनी बाग पुलिस टीम ने नलवा कॉलोनी में अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 13 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर कर्मवीर ने बताया कि शुक्रवार को थाना चांदनी बाग पुलिस की एक टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान बबैल रोड नाला के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की नलवा कॉलोनी में स्कूल के पास खाली प्लाट में एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर अवैध शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास मौके से 13 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला बरामद हुई। आरोपी की पहचान राकेश पुत्र काशीराम निवासी उग्राखेड़ी के रूप में हुई।

 

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का सिहोर व गाहडा में स्वागत

यह भी पढ़ें  : Mayor Renu Bala Gupta : नगर निगम हाऊस की बैठक में प्रस्तुत सभी 12 प्रस्ताव मे से 11 सदन की सहमति से हुए पास, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की अध्यक्षता

Connect With Us: Twitter Facebook