Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With Illegal Liquor,पानीपत : पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना पुराना औद्योगिक पुलिस टीम ने बतरा कॉलोनी में दुकान के बाहर अवैध रूप से शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 13 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई। थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि सोमवार को देर थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की एक टीम शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान बतरा कॉलोनी के नजदीक मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की बतरा कॉलोनी में दुकान के बाहर एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर दुकान के बाहर शराब बेच रहे युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान अजय पुत्र श्री ठाकुर निवासी गोपाल कॉलोनी के रूप में बताई। आरोपी के पास मौके से 13 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला बरामद हुई। इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी अजय के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
- Islamic-Arab Summit: इजरायल के खिलाफ ठोस एक्शन पर मुस्लिम देशों में नहीं बनी सहमति
- Delhi Air Quality: दिल्ली पर भारी पड़ी आतिशबाजी, वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बरकरार
- Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे सभी 40 मजदूर सुरक्षित, मलबा बना चुनौती
Connect With Us: Twitter Facebook