Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With Illegal Liquor, पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने वीरवार को भावना चौक पर एक युवक को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 13 बोतल अवैध शराब बरामद की गई।थाना तहसील कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि थाना तहसील कैंप की एक टीम वीरवार को गश्त के दौरान भावना चौक पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान सामने से एक युवक हाथ में प्लास्टिक कट्टा लिए पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर वापिस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने शक के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर युवक को काबू कर उसके प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो 8 बोतल व 20 पव्वे अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान सचिन निवासी ज्योति कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस ने बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी सचिन के खिलाफ थाना तहसील कैंप में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।
यह भी पढ़े : Aaj Ka Rashifal 15 September 2023 : राशि के अनुसार जानें कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन
यह भी पढ़े : A Painful Accident In Karnal : तीन युवकों की आवर्धन नहर में डुबने से मौत, बाइक पर सवार थे 4 युवक