Accused Arrested With Illegal Liquor : अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार, 19 बोतल अवैध शराब बरामद

0
143
Accused Arrested With Illegal Liquor
Accused Arrested With Illegal Liquor

Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With Illegal Liquor,पानीपत:  पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना इसराना पुलिस टीम ने रविवार को भादड फिरनी के पास एक बाइक सवार युवक को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 19 बोतल अवैध देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

 

एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई

थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि थाना इसराना की एक टीम रविवार को गश्त के दौरान गांव भादड अड्डे पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की संदिग्ध का एक युवक एचएफ डिलक्स बाइक पर प्लास्टिक का कट्टा रखकर गांव की फिरनी से होते हुए गांव में आएगा। युवक के पास कट्टे में अवैध शराब होने की संभावना है। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम गांव की फिरने पर पहुंची। कुछ देर बाद सामने से एक युवक बाइक पर प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने बाइक को रूकवाकर युवक से पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान लहणा पुत्र रामकुमार निवासी भादड के रूप में बताई। प्लास्टिक कट्टे की तलाशी लेने पर 12 बोतल अवैध देसी शराब मार्का रसीला संतरा व 7 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब मार्का रॉयल स्टैग बरामद हुई। पुलिस ने बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी लहणा के खिलाफ थाना इसराना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई।

 

 

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 11 September 2023 : इस राशि के लोगों के फ़ालतू खर्च होंगे कम, जानें अपना राशिफल

यह भी पढ़े  : Ayushman Bharat Yojana : चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च

Connect With Us: Twitter Facebook