Aaj Samaj (आज समाज),Accused arrested with illegal liquor,पानीपत : पानीपत पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना सनौली पुलिस की टीम ने मंगलवार देर शाम गांव कुराड़ में अवैध रूप से शराब बेच रहे एक युवक गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 61 बोतल अवैध देसी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई। थाना सनौली प्रभारी सब इंस्पेक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि थाना की एक टीम मंगलवार देर शाम गश्त के दौरान गांव कुराड़ में चौक पर मौजूद थी।

आरोपी को न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया

टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि गली में दुकान के बाहर एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी राजबीर पुत्र गुरदयाल निवासी चडरउआ मैनपुरी यूपी हाल कुराड़ को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से अवैध देसी शराब की 23 बोतल, 28 अध्धे, 33 पव्वे देसी शराब व अवैध अंग्रेजी शराब 2 बोतल, 15 अध्धे, 29 पव्वे बरामद की गई। बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना सनौली में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।