Aaj Samaj (आज समाज),Accused Arrested With Illegal Liquor,पानीपत : पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की टीम ने वीरवार देर शाम काबड़ी बाइपास चौक पर एक युवक अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 32 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की गई।

आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका

थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र ने बताया कि थाना की एक टीम वीरवार की देर शाम गश्त के दौरान काबड़ी बाइपास चौक पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को आरोपी बारे गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर काबड़ी चौक पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक सिर पर प्लास्टिक का कट्टा रखे हुए अर्जुन नगर की और से आया। पुलिस टीम ने युवक को रोक कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान बिजेंद्र पुत्र ताराचंद निवासी काबड़ी के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी के प्लास्टिक कट्टे से 13 बोतल, 18 अध्धे व 20 पव्वे देसी शराब मिली। शराब का परमिट व लाइसेंस मांगने पर युवक कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। बरामद अवैध शराब को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी की जमानत हो गई ।