आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Accused Arrested With Illegal Liquor: थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना इसराना पुलिस की टीम ने गांव कालखा में दबिश देकर परचून की दुकान की आड़ में अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी को काबू कर मौके से 86 बोतल देसी व अंग्रेजी शराब सहित 11 बोतल बियर बरामद करने कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरेंद्र पुत्र सतबीर निवासी कालखा पानीपत के रूप में हुई। Accused Arrested With Illegal Liquor इंस्पेक्टर दीपक ने बताया थाना इसराना पुलिस की एक टीम सोमवार को देर सायं गश्त के दौरान गांव कालखा में अड्डे के पास मौजूद थी। Accused Arrested With Illegal Liquor
आरोपी नरेंद्र को आज न्यायालय में पेश किया
इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली की गांव में नरेंद्र पुत्र सतबीर निवासी कालखा परचून की दुकान में अवैध रूप से शराब बेचता है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानकर तुरंत मौके पर दबिश दे आरोपित नरेंद्र को काबू कर दुकान में रखे फ्रिजर को खोलकर जांच की तो अवैध 63 बोतल देसी शराब मार्का रसीला संतरा, 11 बोतल मार्का रायल स्टेग व 12 बोतल मार्का आफिसर ब्लू अंग्रेजी शराब व 11 बोलत बियर की बरामद हुई। बरामद कुल 97 बोतल अवैध देसी, अंग्रेजी शराब व बियर को कब्जा पुलिस में लेकर गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र के खिलाफ थाना इसराना में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र को आज न्यायालय में पेश किया। Accused Arrested With Illegal Liquor