आज समाज डिजिटल, Panipat News :
पानीपत। सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने गांव गढ़ी बेसिक में तालाब के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जुनैद पुत्र रियाज निवासी तीतरवाड़ा कैराना शामली यूपी के रूप में हुई। आरोपी से पुछताछ में खुलासा हुआ कि वह उक्त अवैध देसी पिस्तौल करीब एक साल पहले 4 हजार रुपए में खरीदकर लाया था और इसे शौक के लिए अपने पास रखता था। आरोपी जुनैद के खिलाफ थाना सनौली में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गहनता से पुछताछ करने के लिए पुलिस टीम ने आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया उनकी एक टीम शुक्रवार की सायं गश्त के दौरान गांव गढ़ी बेसिक में तालाब के पास मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक जलालपुर वाली सड़क से गढ़ी बेसिक तालाब की तरफ आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने वहां से गुजरने वाले संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक जलालपुर सड़क की ओर से पैदल आते दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए मौके पर ही आरोपी युवक को काबू कर तलाशी ली तो पैट की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस टीम ने आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
ये भी पढ़ें : काली मिर्च होती है कई रोगों के लिए है अमृत, जरूर आजमाएं
ये भी पढ़ें : बारिश में बच्चों की ऐसे करें देखभाल
ये भी पढ़ें : छोटी – छोटी बात पर रोने वाली लड़कियां होती हैं विशेष