Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : पानीपत सीआईए वन टीम ने समालखा चुलकाना रोड पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान ललीत निवासी चुलकाना के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपी ललीत ने बताया उसको हथियार रखने का शौक है। शौक पूरा करने व दोस्तों में रौब बनाने के लिए वह करीब 4 महीने पहले उत्तराखंड के जिला रूड़की के गांव कुंजा के रितिक से उक्त अवैध देसी पिस्तौल 4200 रूपए में खरीदकर लाया था। आरोपी ललीत के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी ललीत को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए वन की एक टीम रविवार देर शाम गश्त के दौरान समालखा में चुलकाना रोड पर मौजूद थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक गांव चुलकाना की और से पैदल पैदल समालखा की तरफ आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए चुलकाना रोड जीए कॉलेज चौक पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक संदिग्ध किस्म का युवक गांव चुलकाना की और से पैदल आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान ललीत पुत्र लीलाराम निवासी चुलकाना के रूप में बताई। तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई लोअर की जेब से अवैध एक देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला।
यह भी पढ़े : Swarnakar Samaj Meeting Organized: शहर में स्वर्णकार समाज की एक मीटिंग का हुआ आयोजन
यह भी पढ़े : Karnal News : प्रदेश भर के चार हजार पदाधिकारी तीन को एक साथ भिवानी में शपथ लेंगे: बलविंदर
Connect With Us: Twitter Facebook