Aaj Samaj (आज समाज)पानीपत : सीआईए थ्री पुलिस टीम ने महावटी गांव में अड्डा पर एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान अशोक उर्फ कालु निवासी देहरा के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम बुधवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान महावटी गांव के अड्डे पर मौजूद थी। तभी टीम को एक संदिग्ध किस्म का युवक गांव देहरा की ओर से पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान अशोक उर्फ कालु पुत्र रणबीर निवासी देहरा के रूप में बताई।
आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका
तलाशी लेने पर आरोपी की पहनी हुई पेंट की जेब से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर चेक किया तो अनलोड मिला। पुलिस ने बरामद देसी पिस्तौल का लाइसेंस व परमिट दिखाने के लिए कहा तो आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। आरोपी ने उक्त अवैध देशी पिस्तौल करीब 3 महीने पहले यूपी के छपरौली गांव के अड्डे पर मिले एक अज्ञात युवक से 2 हजार में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी अशोक उर्फ कालु के खिलाफ थाना समालखा में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने पूछताछ के बाद वीरवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
- Karnal Lok Sabha BJP Candidate Manohar Lal : 29 मार्च को पानीपत शहरी विधानसभा के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे मनोहर लाल : विधायक हरविन्द्र कल्याण
- National Conference On Women Empowerment : पाइट में नारी सशक्तिकरण पर राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस