Aaj Samaj (आज समाज),पानीपत : सीआईए वन पुलिस टीम ने कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पीछे शिवपुरी गेट के पास एक युवक को अवैध देसी पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान कर्ण उर्फ काला निवासी विवर्स कॉलोनी के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान जीटी रोड पर रेस्ट हाउस के साथ लगते नाला रोड पर मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म का एक युवक कोर्ट कॉम्प्लेक्स के पीछे शिवपुरी गेट के पास खड़ा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है। पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए मौके पर दबिश दी तो शिवपुरी गेट के पास खड़ा एक युवक पुलिस टीम को देखकर भागने की प्रयास करने लगा।

पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान कर्ण उर्फ काला पुत्र धर्मेंद्र निवासी विवर्स कॉलोनी के रूप में बताई। पुलिस टीम ने युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल 315 बोर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो अनलोड मिला। देसी पिस्तौल का लाइसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नहीं कर सका। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। उसने शौक पूरा करने के लिए करीब 20 दिन पहले विवर्स कॉलोनी में एक युवक से उक्त देसी पिस्तौल खरीदा था। आरोपी कर्ण उर्फ काला के खिलाफ थाना शहर में आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शनिवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। असला सप्लायर को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Connect With Us: Twitter Facebook