नरेश भारद्वाज, कैथल:
Accused Arrested with Heroin: सीवन पुलिस ने मंगलवार को हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तस्कर से 5000 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद की गई है। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजा है। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि एंटी नारकोटिक सैल के एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम द्वारा 27 अक्तुबर 2021 को सौंथा क्षेत्र से आरोपी मनप्रीत उर्फ सैंटी तथा मक्खनलाल उर्फ मोहित दोनों निवासी रतिया जिला फतेहाबाद को काबू किया गया था। जिनके कब्जे से 31.05 ग्राम हैरोइन चिटटा बरामद हुई थी।
जांच दौरान दोनो आरोपियो ने सदींप निवासी सुखमानपुर रतिया जिला फतेहाबाद से हैरोइन लेकर आना बताया था। एसपी ने बताया की थाना सीवन में दर्ज मामले की जांच एसआई रामफल द्वारा करते हुए हैरोईन स्पलाई करने वाले करीब 22 वर्षीय आरोपी संदीप उर्फ गोगी निवासी सुखमानपुर रतिया जिला फतेहाबाद को सीवन से गिरफ्तार कर लिया गया।
Also Read: BGMI Redeem Code Today 21 March 2022